Breaking News

ईरान ने इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम को किया भेद, रक्षा मुख्यालय पर आकर गिरी मिसाइल

फर्जी स्टीकर और रात में डीजे बजाने पर मानवाधिकार संगठन सख्त: नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, रात 10 बजे के बाद डीजे पर कार्रवाई की मांग

Israel Attacks Iran: ईरान ने तेल अवीव में इजरायली रक्षा मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया है. यह इजरायल की आयरन डोम एयर डिफेंस प्रणाली की एक स्पष्ट विफलता मानी जा रही है. यह प्रणाली अब तक ईरान के मिसाइल हमलों से इजरायल की सुरक्षा में सफल साबित होती आई है. ईरान की ओर से यह हमला उस जवाबी कार्रवाई के तहत किया गया है, जो इजरायल द्वारा 24 घंटों के भीतर ईरान पर किए गए दो हवाई हमलों के बाद शुरू हुई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हमले का वीडियो
“द टाइम्स” द्वारा सत्यापित एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. इसमें तेल अवीव के एक हिस्से पर हमला होते देखा जा सकता है. इस इलाके में कई सैन्य ठिकाने हैं, जिनमें इजरायली रक्षा बलों (IDF) का मुख्यालय भी शामिल है. 19 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि इजरायल की आयरन डोम डिफेंस प्रणाली एक ईरानी मिसाइल को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन मिसाइल सिस्टम को भेदकर सीधे रक्षा मुख्यालय पर जा गिरती है.

कमरे में कैद 
द टाइम्स की ओर से वेरिफाइड एक 19 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आयरन डोम से मिसाइलें दागी जाती दिख रहीं हैं, लेकिन एक ईरानी मिसाइल बच निकलती है और सीधा रक्षा मुख्यालय पर जाकर गिरती है. तेज रोशनी और आग का गोला बनते हुए धमाके के साथ इमारत से टकराने की घटना वीडियो में साफ नजर आ रही है. बैकग्राउंड में मार्गनिट टावर देखा जा सकता है, जो तेल अवीव का एक प्रमुख लैंडमार्क है.

पूरे इजरायल में सायरन, लोगों को शेल्टर में भागना पड़ा
ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में सायरन बजने लगे. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार रात बताया, “पूरे देश पर ईरान से हमले हो रहे हैं.” शनिवार सुबह IDF ने एक और अपडेट में कहा कि उत्तर इजरायल के कई इलाकों में मिसाइल अलर्ट के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे हैं.

इजरायल के दो हमलों के जवाब में ईरानी पलटवार
इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर दो चरणों में प्रिवेंटिव एयरस्ट्राइक किए थे. इन हमलों में ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य बेस, और वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाया गया. इन हमलों के जवाब में ईरान ने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह मिसाइलें दागीं, जिनसे तेल अवीव और यरुशलम में धमाके हुए.

About reporter

Check Also

यदि परमाणु समझौते पर प्रगति नहीं हुई तो ईरान को फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र जैसे देशों और संगठनों के एकसाथ कड़े रुख का सामना करना पड़ सकता है

नसीरुद्दीन शाह की सह अभिनेत्री रह चुकी एक एक्ट्रेस अचानक हुई थीं लापता, परिजन कर ...