Breaking News

इरफान के बेटे बाबिल ने लिया फिल्मों से ब्रेक, मां सुतापा ने जताई खुशी; बोलीं- ‘वेकेशन पर जाएंगे’

इरफान खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने फिल्मों से ब्रेक की अनाउंसमेंट की है। बाबिल ने शनिवार शाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।

मेरा बच्चा ब्रेक डिजर्व करता है
बाबिल के इस ब्रेक की अनाउंसमेंट पर उनकी मां सुतापा सिकदर से एक्सक्लूसिव बात की। सुतापा ने कहा, ‘हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे… मेरा भी बस यही ख्वाब है। मेरा मानना है कि हर बच्चा एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा एक खूबसूरत हॉलीडे पर जाए, खुद के लिए थोड़ा वक्त निकाले। हम विदेश जा रहे हैं छुट्टियों पर…और वो पूरी तरह से ये सुकून डिजर्व करता है।’

सुतापा ने आगे कहा, ‘जहां तक उसके फैसलों की बात है… क्या मैं खुश हूं? पता नहीं, रिएक्शन क्या होना चाहिए… लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि अगर कुछ उसके लिए काम नहीं आया या चीजें उल्टी पड़ गईं, तो भी शायद वो ही बेहतर था। अब वो खुद को थोड़ा वक्त दे सकता है, ब्रेक ले सकता है… और सबसे ज़रूरी बात – अपने आप का ख्याल रख सकता है। एक मां के लिए इससे बड़ी राहत क्या होगी?’

बाबिल ने ब्रेक की घोषणा करते हुए यह लिखा
इससे पहले बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैंने.. दोनों एक साथ इस जादुई सफर पर साथ आए। दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाई, जैसा कि सभी ने योजना बनाई थी।

About News Desk (P)

Check Also

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लखनऊ। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट ...