Israel Attack Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव एक भीषण सैन्य संघर्ष में बदल गया है. ईरान की तरफ से शुक्रवार की रात को दागी गई 150 से अधिक मिसाइलों ने इजरायल के अलग-अलग हिस्सों में भारी तबाही मचाई. इस हमले में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में गुश डान क्षेत्र, विशेषकर तेल अवीव और रमत गान शामिल रहे.
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से नागरिकों को शरण लेने की चेतावनी पहले ही जारी की गई थी, लेकिन कई क्षेत्रों में सिस्टम ओवरलोड और आशंकित दोहरा हमला लोगों की सुरक्षा में बाधा बन गया. शनिवार (14 जून 2025) सुबह मैगन डेविड एडोम (MDA) की ओर से यह पुष्टि हुई कि शुक्रवार रात हुए मिसाइल हमलों में एक 70 वर्षीय इजरायली महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई. इसके अलावा एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई.
घायल और अस्पतालों में भर्ती हुए लोग
ईरान की तरफ से तेल अवीव में किए गए मिसाइल हमले के बाद कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इसमें शेबा मेडिकल सेंटर, बेलिन्सन अस्पताल और इचिलोव मेडिकल सेंटर शामिल है. इसमें क्रमांश 26,13 और 19 घायल भर्ती. MDA के उप निदेशक हारेल शाशोन के अनुसार, “हम एक ऐसी इमारत पर पहुंचे, जो मिसाइल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी. हमने कई घायल लोगों को बाहर निकाला, जिनमें एक महिला की हालत बेहद गंभीर थी. गुश डान के सात अलग-अलग स्थानों से 102 हॉटलाइन पर आपातकालीन कॉल्स आए, जहां अब भी MDA की बड़ी टीमें तलाशी और मेडिकल सहायता में जुटी हैं.
तेल अवीव और रमत गान में भय का माहौल
हमलों के बाद तेल अवीव में भारी ढांचागत नुकसान की पुष्टि हुई है. स्थानीय अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानों पर इमारतें जलने लगीं और लोगों के फंसे होने की आशंका बनी रही.रमत गान में भी कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और नागरिकों को बचाव अभियानों के तहत बाहर निकाला जा रहा है.
चश्मदीदों ने साझा की जानकारी
IDF ने पुष्टि की है कि पहले दौर की मिसाइलों के कुछ ही मिनटों बाद ईरान ने दूसरी लहर का हमला किया. इस रणनीति का मकसद शायद इज़रायल की डिफेंस लाइन को भ्रमित करना और अधिकतम नुकसान पहुंचाना था. चश्मदीदों ने बताया कि यरुशलम के आसमान में लगातार मिसाइल देखे गए. इन हमलों ने इजरायल के नागरिकों में अभूतपूर्व डर और असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है.