Breaking News

जनता के सहयोग बगैर कोरोना महामारी को हरा पाना संभव नहीं: आलोक तिवारी

कानपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में कोविद-19 की रोकथाम तथा बचाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मातहतों को उसके व्यापक रोकथाम के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन्हें जो भी कार्य सौंपा गया है वह उसका भली प्रकार निर्वहन करें, सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करके स्थतियों को कंट्रोल करें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए का कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भरपूर सहयोग करें व मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत पालन करें।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस गंभीर बीमारी से लोगों को निजात दिलाने हेतु कृत संकल्प है, जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अधिकारी ने आगे कहा कि इस गंभीर बीमारी से लड़ने में व इस पर अंकुश लगाने हेतु सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने इस बीमारी के व्यापक रोकथाम में लगे चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमित मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका समुचित उपचार कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त वीरेंद्र कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्र सहित वरिष्ठ कोषाधिकारी यशवंत सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...