Breaking News

नगर निगम जोन-1 नरही में जलकल महाप्रबंधक ने किया जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

लखनऊ। नगर निगम के जोन-1 (Zone-1) अंतर्गत नरही क्षेत्र (Narhi area) में बुधवार को जलकल विभाग (Jalkal Department) की जलापूर्ति व्यवस्था (Water Supply System) की स्थिति का निरीक्षण (Inspected) किया गया। इस अवसर पर जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह (GM Jalkal Kuldeep Singh) ने स्वयं मौके पर पहुंचकर विभिन्न मकानों में जाकर जलापूर्ति की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने कुछ घरों में नलों से आ रहे पानी को खुद पीकर उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने नागरिकों से पानी की आपूर्ति समय, दबाव और स्वच्छता से संबंधित फीडबैक भी लिया। उनका यह जनसंपर्क व व्यवहार क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त करने वाला रहा और नागरिकों ने विभाग की सक्रियता की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता जोन-1 उत्कर्ष राय, अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव, संबंधित जेई (कनिष्ठ अभियंता) और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। टीम ने क्षेत्र में पाइपलाइन की स्थिति, लीकेज, जल दबाव और आपूर्ति समय का भी बारीकी से मूल्यांकन किया।

जलकल महाप्रबंधक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में जल आपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या सामने आए, उसका तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी पहले से तैयार रखी जाएं।

Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, जब्त किये गएठेले, गुमटी और काउंटर

महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि जलकल विभाग शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के औचक निरीक्षण किए जाते रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या तकनीकी समस्या का तुरंत निराकरण हो सके।

नरही क्षेत्र के नागरिकों ने भी विभागीय अधिकारियों से बातचीत के दौरान अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिन पर अधिकारियों ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

About reporter

Check Also

लखनऊ में ‘महारानी साहिब’ का भव्य शुभारंभ: शाही अंदाज़ में फैशन का नया अध्याय

लखनऊ,12 जुलाई 2025। नवाबों की नगरी लखनऊ आज एक भव्य और शाही अनुभव की साक्षी ...