Breaking News

पत्रकार सम्मेलन 18 जून को, तैयारी बैठक पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, कुशीनगर (ABPSS) द्वारा 18 जून दिन बुधवार को आयोजित वृहद पत्रकार सम्मेलन (Mega Journalist Conference) की सफलता को लेकर तैयारी बैठक (Preparatory Meeting) की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई।

मंगलवार को संगठन के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि संगठन पूरे देश में पत्रकार हित को लेकर संघर्षरत है। भगवान बुद्ध की धरती पर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जाएं।

समर कैंप के समापन पर बच्चों को नैतिकता, पढ़ाई-लिखाई के दिए गए टिप्स

प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय महा सचिव विजय कुमार राव, मंडल महामंत्री असफाक अंसारी, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, कसया तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा, पडरौना तहसील अध्यक्ष अर्जुन वेदांत ने सम्मेलन के रूपरेखा पर चर्चा की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदयानन्द शर्मा और संचालन जिला महामंत्री विनोद तिवारी ने किया। इस दौरान मस्तराज शर्मा, सरफराज आलम, अंकित वर्मा, अबुल आकिब अंसारी, शाहीद आलम आदि मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। विश्व रक्तदान ...