नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सत्ता से सब कुछ करना है।
‘पैसा चुनाव पर राज कर रहा’
सिब्बल ने कहा, ‘संविधान निर्माताओं की कुछ आकांक्षाएं थीं कि सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय होगा। जिस देश की संपत्ति एक फीसदी लोगों के पास है, तब कौन से आर्थिक न्याय की बात हो रही है। जहां दलितों की पीट-पीटकर हत्या होती है, वहां कौन सा सामाजिक न्याय हो रहा है। व्यवस्था जातियों के माध्यम से चलाई जा रही है। जिसकी सरकार होती है वही नियुक्त होते हैं। पैसा चुनाव पर राज कर रहा है। इनके बारे में बात नहीं की जा रही है।’
चुनाव आयोग क्या कर रहा है: सिब्बल
उन्होंने कहा, ‘वे सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री (लोकसभा में) संविधान की गरिमा के बारे में बात करेंगे। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। सारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? एक वक्त था जब चुनाव होता था तो चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेस करता था और सब जानकारी देता था। मगर अब वह बताने के लिए ही तैयार नहीं है कुछ।
सिर्फ सत्ता से लेना-देना
उन्होंने आगे कहा, ‘केवल उन न्यायाधीशों को नियुक्त किया जा रहा है जो उनके आदेशों का पालन करेंगे। राज्यपाल राजनीति कर रहे हैं और चुनाव आयोग उनके (सत्तारूढ़ दल) पक्ष में बोल रहा है। उन्हें संविधान से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सत्ता से सब कुछ करना है।’