बरेली में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा है। तेज गर्मी, लू और रोगों के कारण आम की फसल को 80 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है।
किसान यूनियन ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। आम के पौधे और स्प्रे मशीनें ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग की गई है। 90 प्रतिशत सब्सिडी पर पौधे देने की मांग की है। 4 से 10 फुट ऊंचाई वाले अच्छी नस्ल के आम के पौधे मुफ्त में देने की मांग भी शामिल है।
भुनका और फल झड़ने की समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिक स्तर पर प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है। किसानों ने आम की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की मांग की है। निर्यात को बढ़ावा देने और सरकारी खरीद की व्यवस्था करने की अपील भी की गई है।
बागानों में बिजली की समस्या का समाधान करने की मांग है। आवारा पशुओं से सुरक्षा और तेज बारिश या आंधी से होने वाले नुकसान पर सहायता की मांग भी की गई है। यूनियन के जिला अध्यक्ष काशिफ रज़ा, मंडल महासचिव अमीर रज़ा और किसान नेता पीर खां सहित कई पदाधिकारियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।