Breaking News

लैब संचालक डॉक्टर से 50 हजार वसूले, खुद को बताया था पत्रकार, एसएसपी बोले- तुरंत दर्ज करो केस

मुरादाबाद:  कांठ स्थित एक लैब संचालक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने 50 हजार रुपये की रंगदारी वसूली। शिकायत मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसकी जांच एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह को साैंपी गई है।

 

पैगंबरपुर कांठ निवासी लैब संचालक डॉ. कामिल अहमद ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि तीन जून 2025 की शाम सवा चार बजे काजीपुरा निवासी जरीस मलिक ने फोन किया। उसने खुद को पत्रकार बताकर धमकी देते हुए कहा कि लैब की आंड़ में तुम फर्जीवाड़ा कर रहे हो।

इसके बाद आरोपी ने कई बार फोन किया। डाॅक्टर के अनुसार पूछताछ करने पर पता चला कि जरीस मुरादाबाद के डॉक्टरों और लैब संचालकों से रंगदारी वसूल चुका है। इसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। चार जून को उसने 50 हजार रुपये लेकर मोरा मुस्तकम स्थित एक अस्पताल के पास आने की धमकी दी।

पैसा लेकर डाॅक्टर निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। शाम करीब पांच बजे आरोपी स्कूटी से आ गया। उसने कहा कि यदि आज नहीं आते तो कल तुम्हारी लैब पर छापा पड़ सकता था। स्वास्थ्य विभाग में उसकी अच्छी सेटिंग है। इस दाैरान आरोपी ने 50 हजार रुपये ले लिए।

इस बीच डाॅक्टर ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। डाॅक्टर का आरोप है कि आरोपी सपा नेता का भाई है। सीडीआर निकालने और सीसीटीवी देखने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटना की जांच के आदेश एसपी ग्रामीण को दिए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी जरीस मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के बीकापुर व तारून ब्लाक में कांग्रेस नेताओं संग कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी (Ayodhya Congress ...