Breaking News

लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में बैल की जान गई, बटाऊ गांव में डर का माहौल, वन विभाग ने शुरू की निगरानी

गोरखपुर: गोड़धोइया नाले के 47 बांध तोड़े जाने से राजनगर कॉलोनी में जलभराव, मकानों को नुकसान का बना खतरा

लखीमपुर खीरी के मितौली ब्लॉक में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम सभा लल्होवा के बटाऊ गांव में एक बाघ ने पालतू बैल पर हमला कर उसे मार डाला। यह घटना गांव के पास ही घटी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

यह इस क्षेत्र में पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अल्लीपुर और लल्होवा में बाघ के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते लोग लगातार डर के साए में जी रहे हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने इलाके में निगरानी के लिए कैमरे लगाए हैं और बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बनी हुई है।

About reporter

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...