Breaking News

सेंट्रल हॉल में लगेगा पूर्व पीएम “अटल” का portrait

नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पोर्ट्रेट (portrait) लगाया जाएगा। जिसका अनावरण उनकी जयंती पर 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह पोर्ट्रेट संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल में स्थापित किया जाएगा।

संसद की portrait कमेटी की बैठक में फैसला

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में संसद की पोर्ट्रेट कमेटी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, तम्बी दुराई, भर्तुहरि मेहताब, सुदीप बंदोपाध्याय, जितेंद्र रेड्डी, अनंत गीते और सत्यनारायण जटिया शामिल थे।

दोनों दलों के नेताओं ने एकमत होकर अपनी सहमति

बैठक में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लाइफ साइज पोर्ट्रेट (जीवन आकार चित्र) को उनकी जयंती पर 25 दिसंबर को केंद्रीय हॉल में लगाने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया था। इस प्रस्ताव पर सत्ता और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं ने एकमत होकर अपनी सहमति दिखाई है।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...