Breaking News

पढ़ने लगेगा आपका बच्चा

बोर्ड परीक्षाएं अब नजदीक हैं। यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में न लग रहा हो या मेहनत करने के बावजूद भी अच्छे नम्बर नहीं आते है, तो वास्तु के ये उपाय करके आप अपने बच्चे की परोक्ष मदद कर सकते हैं।
जिन बच्चों का मन पढाई में बिल्कुल नहीं लगता उनको उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोना चाहिए। जरूरी हो तो इसके लिए बेड के सिरहाने की दिशा बदल लें।
पढाई के समय मूंह पूर्व-उत्तर की तरफ हो व पीठ के पीछे खिड़की व रोशनी न हो क्योकि ऐसा होने से पढ़ाई छूट जाती है। इसी के अनुसार पढ़ाई का टेबल व्यवस्थित कर दें।
बच्चे के कमरे की दक्षिण दिशा में उसके ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी रखें व कमरे मे कोई भी हिंसा की तस्वीर न लगवाए। किसी रैक पर ट्रॉफी आदि रखें तो और अच्छा।
बच्चे का मन अचानक पढ़ाई से हटा हो तो इसका कारण किसी नजर या टोक भी हो सकता है। ऐसे में 7 लाल मिर्च, 1 चम्मच राई को लेकर बच्चे के सिर पर से विपरीत दिशा में सात बार उतारकर अग्नि में डाल दें।
चार मुखी रुद्राक्ष ब्रह्मा जी का स्वरूप होने से इसे विधा प्राप्ति के लिए विधार्थी को धारण करना शुभ होता है।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...