Breaking News

Promise Day: वादा करना ही नहीं उसे निभाना भी होता है जरुरी

वैसे तो अक्सर ये देखने को मिलता है कि लोग अपने किये हुए वादे से मुकर जाते हैं। वैलेंटाइन वीक के पांचवें द‍िन प्रॉमिस डे Promise Day यानी की वादा करने का दिन होता है। किवदन्ति है कि अगर कोई इस दिन अपनी प्रेमिका से वादा करता है तो उसका ये वादा और भी मजबूत हो जाता है।

किया हुआ वादा

ये जरुरी नहीं की आप सिर्फ अपने प्यार से ही किया हुआ वादा ही निभाएं। वादा दोस्तों से हो या अपने किसी खास परिचित से किया हुआ वादा। आपके उस वादे की महत्ता तभी बरक़रार रहती है जब वादा करने वाला उसे पूरा करें।

अपने प्यार को दें समय

किसी रिश्ते को बरकरा रखने की लिए हर बार वादा करना ही जरुरी नहीं होता। जरुरी होता है आप अपने प्यार को समय भी दें। अक्सर लोग इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनों का ख्याल रखना और उन्हें समय देना ही भूल जाते हैं जो दो रिश्तों के बिच खटास का कारन बन जाती है।

फीलिंग्स का रखे ख्याल

रिश्तो को बरकार रखने के लिए एक दूसरे को समझना भी बहुत मायने रखता है। सिर्फ मंहगे उपहार देना ही रिश्तो को मजबूती प्रदान करने के खाफी नहीं होता है। यहाँ ये जरुरी होता है कि कपल्स एक दूसरे की कद्र भी करें और उनकी फीलिंग्स को समझें।

इसे भी पढ़े- Explosion : बम विस्फोट में एक जवान शहीद

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...