Breaking News

Jewelry Choice Design Award 2018 के लिए मनोनीत हुई डिजाइनर तान्या रस्तोगी

लखनऊ। राजधानी स्थित लाला जुगल किशोर की ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रास्तोगी को वर्ष 2018 के लिए प्रतिष्ठित ज्वैलरी चॉइस डिजाइन अवार्ड (Jewelry Choice Design Award) के लिए मनोनीत किया गया है। तान्या रास्तोगी को वर्ष के बेस्ट बैंगल ऑफ द ईयर की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है।

Jewelry Choice Design Award के लिए नॉमिनेट होना सम्मान

ज्वैल्स ऑफ अवध की संस्थापक व लाला जुगल किशोर की ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी ने अवार्ड के लिए मनोनीत किये जाएं पर कहा कि वो इस उपलब्धि को हासिल करके गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा जूलरी चॉइस डिजाइन अवार्ड 2018 के लिए नॉमिनेट होना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

कुंदन व पोल्की जैसे रत्नों की कारीगरी

उन्होंने कहा एक समय में नवाबों का शहर लखनऊ कुंदन व पोल्की जैसे बहुमूल्य रत्नों की कारीगरी के लिए मशहूर था,जिसे पुनर्जीवित करने का काम उनके द्वारा बनाये गये कुंदन व पोल्की जैसे बहुमूल्य रत्नों द्वारा किया जा रहा है।

फंकी और फैस्टी बॉस लेडी संग्रह के लिए

उत्क्रृष्ट ज्वैलरी डिजाइनो से अवध के लोगों का मन लुभाने के साथ ही ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी अपने कर्णफूल संग्रह, पोल्की डैंगलर्स के साथ साथ फंकी और फैस्टी बॉस लेडी संग्रह के लिए देश भर में बेहद लोकप्रियता हासिल की है।

About Samar Saleel

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...