Breaking News

Office में कभी न करें ये गलतियां

अक्सर देखा जाता है की हम अपने दफ्तरों (Office ) में जाने -अनजाने कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे लिए कहीं न कहीं गलत असर डालने वाली होतीं है। ऐसी चीजे होती तो काफी छोटी हैं मगर इनका प्रभाव ऑफिस में आपके आस-पास के सभी लोगों पर पड़ता है।

Office में कभी न करे..

आमतौर पर होने वाली कुछ गलतियों के बारे में जान लेना काफी अच्छा होता है जिससे आप कभी ऐसी गलतियों को दोहराएं नहीं।

उदास न बैठे

आजकल की भाग दौड़ में लगभग हर इंसान दुखी है, पर हमेशा कोशिश करें की अपनी निजी समस्याओ को अपने ऊपर हावी न होने दें।  इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए अपने काम को करना आपके लिए सबसे बेहतर होगा।
अगर आप भी चाहते हैं कि आॅफिस में आपकी बातों और आदतों का सब पर अच्छा प्रभाव पड़े ताे इन चीजाें काे जरुर ध्यान में रखें।

कभी भी गुस्से में जवाब न दें

ऑफिस में कभी भी बॉस या किसी साथ काम करने वाले सहकर्मी को आराम से ही जवाब दे।
ऑफिस में बातचीत के दौरान अजीब से एक्‍सप्रेशन देना और गुस्‍से में जवाब देना कभी ठीक नहीं होता। ऐसा करना आपके करियर और सेहत दोनों के लिए ही घातक हो सकता है।

खुसुर-पुसर करने से बचें

ऑफिस में किसी के भी साथ कभी खुसुर-पुसर बातें नही करें और जितना हो सके इन चीजों से बचें।
वहीं ऑफिस में मीटिंग के दौरान ध्‍यान ना देना, उबासी लेना, बातों को न सुनना जैसी चीजें आपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं

आई कॉन्‍टेक्‍ट करके बात करें

आपको कभी भी किसी व्यक्ति से आँखे चुराके बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि आई कॉन्‍टेक्‍ट करके बात नहीं करना ,मुंह छिपाना आदि आदतें आपके पर्सनल और प्रोफेसनल जीवन के लिए सही नहीं है।
इसलिए हमेशा आई कॉन्‍टेक्‍ट करके ही बात करें।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...