Breaking News

गुदगुदी

अभी चैपाल में देखा कि चार लडके एक ही
बीड़ी पी कर काम चला रहे हैं,
और लोग कह देते हैं कि,
राष्ट्रीय एकता खतरे में है।

कुछ नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए।
’नियम 1:-
अगर ब्रेड आपके हाथ से छूट जाये तो जमीन पर उसी तरफ से गिरेगा जिस तरफ मक्खन लगा हो !
’नियम 2’:-
जब आपके हाथ ग्रीस या आटे से पूरी तरह सन चुके होंगे, तभी आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी !
’नियम 3’:-
टेलीफोन का नियम, जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलेगा।
’नियम 5’:-
यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप पहले खड़े थे !

रेलवे स्टेशन पर
बेगम प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख क्यो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख बस इसी पानी से काम चला लो!!

अटल सत्यः-
पढाई और “जिम” हमेशा, कल से “शुरू” होते है।
और सिगरेट और दारू कल से “बंद”।

पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई,
पति गुस्से से बोला,सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो, पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।

एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे ।
अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।
लगता है बादाम नकली आने लगा है

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...