लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देश पर तथा नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) के आदेशानुसार बुधवार को नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (Campaign Against Encroachment) चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और पार्किंग स्थलों से अवैध अतिक्रमण को हटाकर नागरिकों को स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना है।
जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में जोन-4 के अंतर्गत विराज खंड स्थित मुख्य मार्ग, पार्किंग स्थल तथा प्लॉट नंबर CP-207 से CP-230 तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना विभूतिखंड की पुलिस टीम और नगर निगम के प्रवर्तन दल 296 के सहयोग से अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी, झुग्गी, खुमचा आदि हटाए गए। मुख्य सड़क पर सब्जी मंडी लगाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। जब्त की गई सामग्री में ठेले, गुमटी और लोहे के काउंटर शामिल हैं। साथ ही स्थल की साफ-सफाई जेसीबी और टीपर की सहायता से सुनिश्चित की गई।
नगर आयुक्त के आदेश पर जोन-7 के अधिकारी के नेतृत्व में मुशीपुलिया और शक्तिनगर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। शक्तिनगर में चार स्थानों से नाले के रैम्प को तोड़ा गया और मुशीपुलिया क्षेत्र से 2 लोहे के काउंटर, 3 ठेले, 4 ठेलिया, 2 गुमटी हटाई गई। स्थानीय दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। अभियान में वरिष्ठ नगर अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, राजस्व निरीक्षक और ETF की टीम उपस्थित रही।
वार्ड राजा बाजार, जोन-2 के अंतर्गत मेडिकल चौराहा से लेकर ट्रॉमा सेंटर, नक्खास चौराहा व नादान महल रोड तक सड़कों के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान में 4 ठेले, 2 मेज, 8 कैरेट और 1 बेंच जब्त की गई। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, हटाए गए अवैध ढाँचे
इसी तरह जोन-2 के नाका चौराहा सुभाष मार्ग पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दो लोगों का चालान कर ₹20,000 का जुर्माना वसूला गया। अभियान में जोनल सेनेटरी अधिकारी राम सकल यादव, खाद्य निरीक्षक सचिन प्रकाश सक्सेना एवं राजेश कुमार कुशवाहा शामिल रहे।