Breaking News

Lucknow Municipal Corporation: स्वच्छता में लापरवाही पर सख्त रुख: दो संस्थाओं पर जुर्माना, चेतावनी जारी

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के अंतर्गत सोमवार सुबह 7 बजे जोनल अधिकारी जोन-7 ने वार्ड कन्हैया माधोपुर द्वितीय का निरीक्षण (Inspected) किया गया। इस दौरान आदर्श नगर के मोहल्लों में घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और नालियों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) की टीम सभी घरों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठा रही है। इसके कारण लोग घरों के बाहर कूड़ा फेंकने पर मजबूर हैं। इस गंभीर लापरवाही पर ही जोनल मैनेजर को बुलाया गया और सात दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए। चेतावनी दी गई कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी।

इसके अलावा, क्षेत्र में कार्यरत एजेंसी “वर्षा एंटरप्राइजेज” को भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा। इस कारण संस्था पर ₹25,000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संस्था के सुपरवाइजर का 15 दिनों का वेतन भी काटने का आदेश दिया गया है।

इसी प्रकार वार्ड हैदरगंज प्रथम का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर समय पर नालियों की सफाई नहीं हुई थी और जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिला। इस पर वहां कार्यरत संस्था “एफबी ट्रेड” पर भी ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया है। इस संस्था के सुपरवाइजर का भी 15 दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।

Lucknow Municipal Corporation: साफ-सफाई की मॉनिटरिंग तेज, ड्यूटी में लापरवाही पर अधिकारियों को नोटिस

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि संबंधित संस्थाओं के कार्य में सुधार नहीं होता है, तो उन्हें तीन बार नोटिस देने के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

यह निरीक्षण स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और शहर को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से किया गया था। प्रशासन का कहना है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुविधाओं के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

About reporter

Check Also

भारत के जीरो-शुगर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री: थम्स अप एक्सफोर्स बना नया लीडर

मुंबई। भारत के आइकॉनिक ब्रांड थम्स अप का नया अवतार थम्स अप एक्सफोर्स (Thums Up ...