लखनऊ। नगर निगम की टीम ने जोन-6 (Zone-6) के जोनल अधिकारी (Zonal Officer) के नेतृत्व में कोठारी बन्धु चौराहा से बुद्धेश्वर मंदिर तक एवं पेट्रोल पम्प के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण (Encroachments) को हटाने हेतु विशेष अभियान (Campaign To Remove) चलाया। यह कार्यवाही क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 20 ठेले, 8 गुमटी, तथा 15 अस्थाई दुकानें हटवाई गईं। इसके अतिरिक्त, 3 ठेले, 1 काउंटर, 4 लोहे की बेंच, 3 स्टूल, 4 तराजू, 5 टायर, और 4 छाते जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान को निगम के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।
कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को मौके पर ही सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न किया जाए। इस संबंध में ₹1900/- का जुर्माना भी वसूल किया गया। साथ ही, दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी प्रेषित किया गया है, ताकि आवश्यक निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
इस कार्यवाही में नगर निगम के जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, तथा कर निरीक्षक धर्मदेव की उपस्थिति में 296 टीम द्वारा पूरी कार्रवाई को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा करने से बचें एवं नगर व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।