Breaking News

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि बटालियन के अनुशासित, समर्पित और प्रेरणास्पद कैडेट्स को उनकी विशिष्ट सेवाओं, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता हेतु कमांडिंग ऑफिसर (CO) प्रशंसा पत्र तथा ग्रुप कमांडर (GC) प्रशंसा पत्र (Commendation Letters) से सम्मानित (awarded) किया गया। यह सम्मान समारोह कुलपति प्रो अलोक कुमार राय, कर्नल कमांडेंट, एनसीसी की प्रेरणा व ले रजनीश कुमार यादव एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर 64 यू पी बटालियन एनसीसी के प्रयास से प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अनीमेश रॉय, सुबेदार मेजर अशिष सिंह, तथा नायब सुबेदार राम किशन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कमांडिंग ऑफिसर (CO) प्रशंसा पत्र से सम्मानित कैडेट्स में अंडर ऑफिसर विनय वर्मा, अंडर ऑफिसर गौरव यादव, सीक्यूएमएस अर्पित वर्मा, सीएसएम माहि सिंह, सार्जेंट अंशिका सिंह, लांस कॉरपोरल कुलदीप सिंह, लांस कॉरपोरल प्रशांत आनंद, लांस कॉरपोरल रोहित कुमार, लांस कॉरपोरल अंकिता यादव, कैडेटआदर्श प्रताप सिंह चौहान, कैडेट वैष्णवी शुक्ला, कैडेट पूजा यादव तथा कैडेट इशिता श्रीवास्तव शामिल हैं। इन सभी कैडेट्स ने बटालियन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों, सामाजिक सेवा कार्यक्रमों तथा अन्य राष्ट्रीय गतिविधियों में अनुशासन, निष्ठा, नेतृत्व क्षमता और समर्पण की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की, जिसके फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

इसी क्रम में, ग्रुप कमांडर (GC) प्रशंसा पत्र से सम्मानित किए गए कैडेट्स ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी अद्वितीय उपलब्धियों से बटालियन और विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सीनियर अंडर ऑफिसर रत्नाकर राय को बटालियन के ओवरऑल सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में प्रभावशाली नेतृत्व हेतु, अंडर ऑफिसर प्रेरणा शर्मा को उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग स्टेट चैंपियनशिप में दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त करने हेतु, सार्जेंट भूमिका गुप्ता को रिपब्लिक डे कैंप -2024 और प्रधानमंत्री रैली 2024 में सहभागिता हेतु, लांस कॉरपोरल शशांक दुबे को लखनऊ बेस्ट कैडेट 2024-25 एवं गवर्नर हाउस 2025 में भागीदारी हेतु,लांस कॉरपोरल सिमरन पांडेय को मिनी ओलंपिक्स 2024 में क्योरूगी वर्ग में स्वर्ण पदक,कैडेट अशुतोष सिंह को प्री-रिपब्लिक डे कैंप -2, 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, कैडेट मृदुल द्विवेदी को गवर्नर हाउस इवेंट 2025 में विशेष योगदान हेतु, हेतु तथा कैडेट प्रियंशी जुगलान को खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।

टीएमयू सीसीएसआईटी के पार्थ मिस्टर तो कशिश मिस फेयरवेल

इनके साथ-साथ, 64 यूपी बटालियन के तीन स्थायी प्रशिक्षकगण सूबेदार दिनेश कुमार, नायब सूबेदार जसबीर सिंह एवं हवलदार लक्ष्मण सिंह थायात को भी ग्रुप कमांडर प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस गार्ड्स अभ्यास में उनके अनुकरणीय योगदान और कैडेट्स के प्रशिक्षण में सक्रिय सहयोग के लिए प्रदान किया गया।

64 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय, इन सभी सम्मानित कैडेट्स और प्रशिक्षकों को उनके अथक परिश्रम, समर्पण और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है। बटालियन को पूर्ण विश्वास है कि ये सभी युवा कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे और अन्य कैडेट्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

About reporter

Check Also

आयुष मंत्री ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर ...