लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) में अभियांत्रिकी संकाय के अंतिम वर्ष (बैच 2025) के बीटेक के 9 छात्रों का चयन (BTech Students Selected) देश की प्रतिष्ठित कंपनियों – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सोलरस्क्वेयर – में हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह तथा केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि छात्रों कि यह सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि अगर स्पष्ट लक्ष्य, समर्पण, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मैं चाहता हूं कि छात्र इस सफलता को एक शुरुआत मानें और निरंतर सीखते हुए आगे बढ़ें, क्योंकि आपकी उपलब्धियां भविष्य में न केवल आपके परिवार को, बल्कि इस विश्वविद्यालय, समाज और राष्ट्र को भी गौरवान्वित करेंगी।
टीएमयू की लाइब्रेरी टेक्नोलॉजी के हर चरण में सहभागी : डॉ विनीता
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र सात्विक यादव का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर ₹7.5 लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ है। वहीं सोलरस्क्वेयर कंपनी में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों प्रियांश पाल और प्रगत सिंह तथा बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों अक़ील रब्बानी, अभिनंदन पांडेय, मुदित मेहरोत्रा एवं ईशान उपाध्याय का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त, क्यूएचएसई इंजीनियर पद पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों अनुज कुमार पांडेय एवं जागृत प्रताप सिंह को भी कंपनी द्वारा नियुक्त किया गया है। सोलरस्क्वेयर द्वारा चयनित सभी छात्रों को ₹3 लाख वार्षिक का पैकेज ऑफर किया गया है।