Breaking News

Lucknow University: अब 25 जून तक भरें आवेदन फॉर्म

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralized Admission Systems) के अंतर्गत समर्थ पोर्टल पर आनलाइन स्नातक (UG & UG Professional Programme) पाठ्यक्रमों की विभिन्न छात्र एवं छात्र समूहों की मांग पर आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15-06-2025 से बढ़ा कर 25-06-2025 कर दी गई है।

इसी प्रकार परास्नातक (PG & PG Professional Programme) , Diploma, Certificate पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 15-06-2025 से बढ़ा कर 30-06-2025 कर दी गई है।

About reporter

Check Also

नीतू जोशी और मिआम चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं के जीवन में बदलाव का बीड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों में एक खामोश क्रांति आकार ले रही है जिसे सामाजिक ...