लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralized Admission Systems) के अंतर्गत समर्थ पोर्टल पर आनलाइन स्नातक (UG & UG Professional Programme) पाठ्यक्रमों की विभिन्न छात्र एवं छात्र समूहों की मांग पर आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15-06-2025 से बढ़ा कर 25-06-2025 कर दी गई है।
इसी प्रकार परास्नातक (PG & PG Professional Programme) , Diploma, Certificate पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 15-06-2025 से बढ़ा कर 30-06-2025 कर दी गई है।