Breaking News

Lucknow University: विशाल भंडारा संपन्न, कुलपति ने पूजा उपरांत किया शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग (Department of Botany) द्वारा आयोजित वार्षिक विशाल भंडारा (Huge Bhandara) मंगलवार को मेट्रो स्टेशन के पास (Near Metro Station) श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष भंडारे का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत प्रातः 11:00 बजे किया गया। उनके कर-कमलों से प्रारंभ हुए इस पावन आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, विश्वविद्यालय कर्मचारियों, स्थानीय जनों ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे के आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा सभी के लिए प्रसाद एवं जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के समर्पण और सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं अनुकरणीय रहा।

About reporter

Check Also

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। विश्व रक्तदान ...