Breaking News

मैक्रों ने इटली की PM के कान में कहा कुछ ऐसा, सुनकर मेलोनी ने दिया ये रिएक्शन

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की बात सुनने के बाद आंखें घुमाती नजर आ रही हैं। यह घटना जी7 सम्मेलन के दौरान हुई, जब मेलोनी और मैक्रों राउंडटेबल निजी बातचीत कर रहे थे।

कनाडा के अलबर्टा में शुरू हुए 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता एकत्र हुए हैं, ताकि व्यापार, सुरक्षा और तकनीक जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सके। इस बैठक में मेलोनी और मैक्रों एक-दूसरे के बगल में बैठे थे, जबकि दोनों नेताओं के बीच पहले से ही कूटनीतिक तनातनी रही है।

बैठक के दौरान जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे थे, तब मैक्रों मेलोनी की ओर झुककर कुछ फुसफुसाए और अपना मुंह ढका। मेलोनी ने उन्हें जवाब में अंगूठा दिखाकर हामी भरी। कुछ ही देर बाद जब मैक्रों फिर से कुछ कहने के लिए झुके, तो इस बार मेलोनी ने अपना चेहरा ढकते हुए उनकी बात सुनी और इसके बाद उन्होंने आंखें घुमाईं, जिससे उनकी नाराजगी साफ दिखी।

सोशल मीडिया में वीडियो पर क्या बोले यूजर्स
यह स्पष्ट नहीं है कि मैक्रों ने उनसे क्या कहा था और दोनों नेताओं ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन यह लम्हा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, जी7 सम्मेलन की शानदार शुरुआत, मेलोनी कमाल की हैं, वो वैश्विक नेताओं के लिए अपनी नाराजगी नहीं छिपा नहीं रही हैं।

About News Desk (P)

Check Also

उत्तरी गाजा में आईडीएफ के पांच सैनिक मारे गए; इस्राइली हमलों में 18 फलस्तीनियों की भी गई जान

इस्राइली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा में हुए एक हमले में उसके पांच ...