Breaking News

लायंस आनिंद की मीटिंग में शहीदों का स्मरण

लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी आनिंद की मीटिंग में काकोरी केस के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि अशफाक़ उल्लाह खाँ,पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह अपनी दिनचर्या में अलग रीतियों का पालन करते थे। फिर भी राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण भाव एक जैसा था।

तीनों ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ जब ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने की योजना बनायी तो यह तय किया कि सबसे ऊपर मातृभूमि के प्रति अपने समर्पण को रखेंगे। 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर,अशफाक़ उल्लाह खाँ को फैजाबाद और रोशन सिंह को इलाहाबाद जेल में फाँसी दी गयी थी।

गरीब बच्चों के लिए एम्बुलेंस

इसके पहले लायंस क्लब राजधानी आनिंद ने निर्वाण रिहैब सेंटर के बच्चों को चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि क्लब के सदस्य आर्थिक सहयोग के माध्यम से यह कार्य करेंगे। मीटिंग राकेश अग्रवाल, अजित सिंह के अलावा डॉ. अखिलेश वाजपेयी, महेश जैन योगेश गोयल, राम कुमार आजाद, गौरव गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, नितिन हिमांशु, संजय, प्रमोद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...