Breaking News

चिकित्सा विभाग पूर्वोत्तर रेलवे ने किया सुन्दर काण्ड पाठ एवं भण्डारा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। ज्येष्ठ माह के दूसरे बडे मंगल (Bada Mangal) पर 20 मई को चिकित्सा विभाग पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Medical Department Northeast Railway Lucknow Division) द्वारा मनोरंजन संस्थान बादशाह नगर में सुन्दर काण्ड का पाठ एवं भण्डारा (Bhandara) का आयोजन किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुरेन्द्र नाथ (CMS Dr Surendra Nath) के संरक्षण में सुन्दर काण्ड का पाठ एवं भण्डारा का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में डा दीक्षा चौधरी, डा अनामिका सिंह डा वी के पाठक डा प्रशान्त कुमार सिंह वा सभी चिकित्सक गण सैयद आरिफ अली अमरेन्द्र कुमार शुक्ला दिनकर मिश्रा अल्का भट्ट आनन्द शर्मा डी डी गुप्ता आर के पाण्डेय अंकुर गुप्ता तथा सभी कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था एवं सहयोग किया गया।

सुन्दर काण्ड का पाठ कमलाकर गुप्ता रामू एन्ड पार्टी, रूपेश कुमार शालिनी शुक्ला, निधी श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बृजलाल यादव, सागर सिंह राना, केके यादव, वीरजीत कौर एवं साथी कलाकारों द्वारा किया गया।

About reporter

Check Also

भारत के जीरो-शुगर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री: थम्स अप एक्सफोर्स बना नया लीडर

मुंबई। भारत के आइकॉनिक ब्रांड थम्स अप का नया अवतार थम्स अप एक्सफोर्स (Thums Up ...