लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jalshakti Minister Swatantra Dev Singh) ने मंगलवार को जनपद बस्ती (Basti District) पहुंचकर घाघरा/सरयू नदी (Ghaghra/Saryu River) पर स्थित कलवारी-रामपुर तटबंध पर स्पर व डैम्पनर निर्माण कार्य (Spur and Damper Construction Work) का स्थलीय निरीक्षण (Inspection) किया, जिसमें महुआपार कला (मदरहवा) व बैराडी एहतमाली (मईपुर) गांवों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु कार्य शामिल है। साथ ही, स्थानीय जनों से उनका कुशलक्षेम भी जाना।
जलशक्ति मंत्री ने इसके उपरांत जनपद बस्ती के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा/सरयू नदी के बायें तट पर निर्मित कलवारी-रामपुर तटबंध के किमी 10.800 एवं 11.200 पर स्पर के निर्माण की परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया।