Breaking News

नाबालिग की मौत; लोगों का प्रदर्शन, चूड़ियां फेंकने से गरमाया माहौल, पथराव पर पुलिस ने भांजी लाठियां

ऋषिकेश:  नाबालिग की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के चूड़ियां फेंकने से माहौल गरम गया। लोगों के पथराव करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कोतवाली में भी पुलिस से लोगों की तीखी नोकझोंक हुई।

केशव पुरी बस्ती में पुलिस बल ने लोगों पर लाठियां फटकारी। काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर बहस भी हुई। विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडी एम अपर्णा डोंडियाल, सी ओ संदीप नेगी और कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद रहा।

सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ यहां कूड़ा बीनने आई थी। उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां भाग गई थीं।

स्थानीय निवासियों व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सीज किए जाने की मांग की। पहले कोतवाली का घेराव किया और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाया।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक बस्ती की चार से पांच किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं। जबकि एक को कर्मचारियों ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया।

About News Desk (P)

Check Also

कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ…गंगा और शिव को समर्पित, दक्षेश्वर बनकर एक माह कनखल में बिताएंगे आशुतोष

हरिद्वार:  हरिद्वार कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से ...