Breaking News

परीक्षा में सफल बच्चों को भिक्षु ज्ञानेश्वर ने किया सम्मानित

कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। भिक्षु संघ कुशीनगर (Bhikshu Sangh Kushinagar) के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर (AB Dnyaneshwar, President) ने शनिवार को लिन्ह सन बुद्धिस्ट इंटरमीडिएट कालेज (Linh Son Buddhist Intermediate College) कुशीनगर में कार्यक्रम आयोजित कर उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा और वार्षिक परीक्षा में सफल नर्सरी से 12 वीं तक छात्र – छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित (Honoured) किया।

लिन्ह सन बुद्धिस्ट इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एबी ज्ञानेश्वर ने धम्म पाठ करते हुए सभी छात्र – छात्राओं को आशीर्वाद दिया। भंते ज्ञानेश्वर ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने उपदेशों में बताया कि अप्प दीपो भव यानी की अपना प्रकाश खुद बनो। नैतिक और सांसारिक शिक्षा प्राप्त कर आप परोपकारी बनें और देश और समाज सुखी रहेगा।

इस मौके पर भिक्षु ज्ञानेश्वर ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक दिनेश कुमार वर्मा, आभार प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह ने व्यक्त किए। संचालन देवेंद्र कुमार सिंह ने व्यक्त किए। इस दौरान रमेश, संजय, मैनेजर, अर्चना, दिलीप कुमार, अंकित, ऋतिक, सुमिता, डिम्पल, मंशा, अंशिका, पुष्पा, अपेक्षा आदि अध्यापक, अध्यापिका, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

आयुष मंत्री ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर ...