Breaking News

1 अप्रैल से बदल रहे हैं ये 15 नियम

अप्रैल माह के पहले दिन की शुरुआत आज कुछ नए बदलावों के साथ हो रही है। 1 अप्रैल से लोन, इंश्योरेंस समेत कई चीजों में नए नियम शुरू होने वाले हैं। इन बदलावों में आईटी रिटर्न में छूट के साथ ही घर खरीदना सस्ता होगा। इसके अतरिक्त अन्य कई सहूलियतें भी मिलेंगी।

इन नियमों में होगा बदलाव

  • नया मकान खरीदना होगा सस्ता।
  • सभी बैंक अब आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर देंगे लोन।
  • 22 से 50 साल के लोगों के लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना होगा सस्ता।
  • 5 लाख रुपये आयकर सीमा पर टैक्स नहीं लगेगा। बैंक में जमा पर 40 हजार तक का ब्याज पर टैक्स फ्री।
  • नौकरी बदलने पर PF स्वतः ट्रांसफर हो जाएगा।
  • वाहनो पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगना अनिवार्य।
  • स्मार्ट प्री-पेड मीटर में मोबाइल की तरह बिजली होगा रिचार्ज।
  • यात्री को दो ट्रेनों से सफर करना है तो उसके नाम पर ज्वाइंट पीएनआर जेनरेट होगा।
  • आईटी रिटर्न फाइल नहीं किया तो 10 हजार रुपये का जुर्माना।
  • कारोबारी एनुअल जीएसटीआर 31 मार्च तक भरेंगे।
  • पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं होने पर रद भी हो सकता है।
  • केबल,डीटीएच ऑपरेटर के पास चुने हुए चैनलों के बारे में जानकारी न देने पर प्रसारण बंद होने का खतरा।
  • नेचुरल गैस समेत सीएनजी-पीएनजी के दामों में वृद्धि।
  • हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों से ज्यादा पैसेंजर सर्विस फीस लेने की सिफारिश।
  • वाहनों के थर्ड पार्टी इन्शुरेन्स की कीमत में कमी।

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...