Breaking News

पंचकूला में विवाहिता से 40 लोगों ने किया सामुहिक दुष्कर्म

नई दिल्ली। पंचकूला में मोरनी के एक गेस्ट हाउस में 22 युवती वर्षीय विवाहिता से चार दिन तक 40 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को रोजाना खाने में नशीला पदार्थ दिया जाता था और नौ से दस व्यक्ति उससे दुष्कर्म करते।

विवाहिता वहां से किसी तरह निकली

पंचकूला में हुए इस घटना का पता तब चला, विवाहिता वहां से किसी तरह निकली और अपने पति को फोन कर सारी कहानी बताई। युवती बस से पंचकूला पहुंची, जहां से उसका पति उसे थाने ले गया। वहां पहुंच पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। युवती ने बाद में मनीमाजरा पुलिस को पूरी घटना बताई। वहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लवली गेस्ट हाउस के मालिक सुनील व मैनेजर अवतार को गिरफ्तार कर लिया।

पंचकूला के अधिकार क्षेत्र का
मामला पंचकूला के अधिकार क्षेत्र का होने के चलते यूटी पुलिस ने शुक्रवार को केस पंचकूला ट्रांसफर कर दिया। पंचकूला में केस ट्रांसफर होते ही पुलिस कमिश्नर चारु बाली ने तीन पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन तीनों ने केस रजिस्टर्ड करने से मना कर दिया था। कमिश्नर ने जांच के लिए एसआइटी बना दी है। पुलिस ने गेस्ट हाऊस के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली है।

लवली गेस्ट हाऊस के मालिक

लवली गेस्ट हाऊस के मालिक सुनील सन्नी ने मनीमाजरा की एक युवती के पति को कहा था कि उसे रायपुररानी की तरफ सफाई के लिए महिला की जरूरत है। उसके बाद पति ने 15 जुलाई को अपनी पत्नी को ही काम करने के लिए भेज दिया। सुनील ने कहा था कि उसके रहने खाने का प्रबंध भी हमारा होगा। पर आरोपित सुनील युवती को फार्म हाउस की बजाय मोरनी के लवली गेस्ट हाउस ले गया।
वहां से उसे नशे के इंजेक्शन देने की धमकी दी जाती। उसके खाने में नशा मिलाकर बेहोश कर देते थे। पीड़िता के अनुसार 15 से 18 जुलाई तक उससे रोजाना अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया। जब उसने कुछ आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि कि वे पुलिसवाले हैं। उसने बताया कि चार दिन तक कभी नौ तो कभी दस लोग उससे दुष्कर्म करते थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...