Breaking News

Terrorist कमरुज्जमा ने कबूला कानपुर में थी फिदायीन हमले की तैयारी

कानपुर से पकड़े गये हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा के खुलासे से ना केवल एटीएस बल्कि बाकी खुफिया एजेंसियों की परेशानी भी बढ़ गयी है। हिजबुल आतंकी (Terrorist) कमरुज्जमा उर्फ डाक्टर हुरैरा से यूपी एटीएस द्वारा दूसरे दिन की गयी पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।

मोबाइल भी परेशान कर रहा है : Terrorist

आतंकी के साथियों की तलाश में काश्मीर से लेकर असोम तक सक्रियता बढ़ा दी गयी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह लखनऊ किस मकसद से आने वाला था। जांच एजेंसियों को कमरुज्जमा का ब्लैकबेरी मोबाइल भी परेशान कर रहा है जिसमें आतंकी घटना अंजाम देने की साजिश के कई अहम राज छिपे हैं। वह इसी मोबाइल से मैसेंजर के जरिए अपने आकाओं से संपर्क करता था। हालांकि उसके द्वारा रोजाना मोबाइल फार्मेट करने से तमाम सुबूत नष्ट होने की आशंका भी जताई जा रही है।

डाटा हासिल करने की कवायद

फिलहाल एटीएस के अधिकारी अत्याधुनिक तकनीक की मदद से डिलीट किया गया डाटा हासिल करने की कवायद में जुटे हैं। जांच में कमरुज्जमा के साथी और किश्तवाड़ में हिज्बुल कमांडर का नाम भी सामने आया है जिसकी एनआईए और सेना को भी तलाश है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कहीं आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल से भी तो जुड़ा नहीं है। चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास ठिकाना बनाने से यही आशंका जताई जा रही है। इसकी पुष्टि के लिए एटीएस बीते डेढ साल के दौरान गिरफ्तार किए गये खुरासान माड्यूल के सदस्यों से पूछताछ की तैयारी में है।

यूपी के निवासी

ध्यान रहे कि इनमें से अधिकतर कानपुर के ही रहने वाले हैं। दरअसल आशंका जताई जा रही है कि एके-47 आने के बाद कमरुज्जमा व उसके दो साथी कानपुर में फिदायीन हमला करने की तैयारी में थे। दोनों यूपी के निवासी बताए जा रहे हैं। कमरुच्जमा के पकड़े जाने से चार दिन पहले दोनों हथियार लाने के लिए ही निकले थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उनका एक साथी पहले से कानपुर में था। वह करीब 12 दिन पहले आया था और तीसरा साथी उसके तीन दिन बाद कानपुर पहुंचा था। दोनों अच्छी हिंदी बोलते हैं और वही दोनों स्थानीय लोगों से बातचीत करते थे। कमरुज्जमा किसी से ज्यादा बात नहीं करता था, ताकि उस पर किसी को संदेह न हो।

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...