Breaking News

पांच रूपये में नाश्ता, दस रूपये में खाना

हरियाणा में निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को अब भारी रियायत पर खाना मिल सकेगा। उन्हें पांच रूपये में नाश्ता और 10 रूपये में पूरा खाना दिया जाएगा। गरीबों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को सस्ते दर पर भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से लिए गए राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक उन्हें उनकी काम की जगह पर ही सस्ते लेकिन संतुलित भोजन की सुविधा दी जाएगी।
‘लेबर चैकों’’ पर गरीबों को खाना उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन को तैनात किया जाएगा। हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड द्वारा अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत सस्ती दर पर खाना देने के लिए कैंटीन शुरू करने की योजना की समीक्षा के लिए श्रम मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निर्देश जारी किए कि एक महीने के अंदर योजना को अंतिम रूप दिया जाए।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...