Breaking News

CBSE Class 10th: ​नंदिनी ने सेल्फ स्टडी से किया इंडिया टॉप

सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें शामली की स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग ने CBSE Class 10th के रिजल्ट में आल इंडिया टॉप किया है। उन्होंने स्कूल जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदिनी गर्ग ने 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं। उनके अलावा तीन और लोगों ने इतने ही अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। नंदिनी ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी से हासिल की है।

  • नंदिनी का अगला लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है।

CBSE Class 10th, खुशी पर बांटी गई मिठाइयां

नंदिनी की सफलता से शामली के जवाहरगंज मंडी निवासी एवं स्कॉटिश इंटरनेशन स्कूल के डायरेक्टर राजीव गर्ग की बेटी नंदिनी की सफलता पर स्कूल और घर पर एक-दूसरे को मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गई। नंदिनी की माता शालू गर्ग व भाई रोहन व माधव ने बहन की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।

  • उनके पिता ने कहा कि नंदिनी रोजाना 5 घंटे पढ़ती थी और वह एकाग्रचित लड़की है।
  • ​इसका श्रेय नंदिनी के अध्यापको को भी जाता है।

नंदिनी के शौक

नंदिनी को पढ़ाई के साथ डांस, पेंटिंग, म्यूजिक सुनना व हैरी पॉटर की किताबें पढ़ना काफी पसंद है। मां शालू गर्ग कहा कि यह नंदिनी की सेल्फ स्टडी का नतीजा है। जिससे नंदिनी ने यह उपलब्धि हासिल की है।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...