Breaking News

Gas company इण्डेन की लापरवाही से लाखो का डाटा लीक

सरकारी गैस कंपनी Indane Gas company इण्डेन की लापरवाही की वजह से 58 लाख से ज्यादा ग्राहकों के आधार नंबर और अन्य डेटा लीक हो गए है। यह दावा फ्रांस के एक रिसर्चर ने किया है। रिसर्चर बाप्टिस्ट रॉबर्ट ने एलियट एल्डरसन नाम से मौजूद ट्विटर हैंडल पर बताया कि, लोकल डीलर्स के पोर्टल पर सत्यापन नहीं होने की वजह से इण्डेन के ग्राहकों के नाम, पते और आधार नंबर लीक हो रहे हैं। बाप्टिस्ट रॉबर्ट ने पहले भी आधार लीक के मामलों को उजागर किया है।

Gas company इण्डेन के डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स का

उन्होंने सोमवार रात को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा कि Gas company गैस कंपनी इण्डेन के 67 लाख डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स का आधार डेटा लीक हुआ है। रॉबर्ट ने खुलासा किया कि, पाइथन स्क्रिप्ट नाम के तकनीकी कोड के जरिए उन्होंने 11,000 डीलर्स के लॉगिन आईडी हासिल कर लिए। इनमें से 9,490 डीलर से जुड़े 58 लाख 26 हजार 116 ग्राहकों के डेटा अगले 1-2 दिन में ही एक्सेस हो गए। इसके बाद इण्डेन ने आईपी एड्रेस ब्लॉक कर दिए।

आईपी एड्रेस ब्लॉक होने की वजह से वो बाकी 1,572 डीलर की जांच नहीं कर पाए। लेकिन, इनसे जुड़े ग्राहकों को भी शामिल किया जाए, तो कुल 67 लाख 91 हजार 200 ग्राहकों का डेटा लीक हो सकता था। यह दूसरी बार है जब इण्डेन गैस के ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है। इससे पहले मार्च 2018 में भी कंपनी के ग्राहकों की डिटेल लीक हुई थी।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट टेकरंच के अनुसार सिक्योरिटी में हुई चूक के कारण ऐसा हुआ है। खबर के मुताबिक वेबसाइट का यह पेज गूगल से इंडेक्स्ड था, जिसके कारण यह सबके लिए एक्सेसेबल हो गया। इस बारे में पता लगाने वाले रॉबर्ट का कहाना है कि उन्हें एक टिप मिली थी जिसमें इंडेन की वेबसाइट पर लोगों का आधार डेटा अपडेट होने की बात कही गई थी। हालांकि, अब पेज से आधार नंबर को हटा लिया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

केंद्र ने कोर्ट में पूर्व पीएम राव और मनमोहन सिंह की तारीफ की, कहा- लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और उनके तत्कालीन ...