Breaking News

Decision : जम्मू से श्रीनगर हवाई जहाज से जायेंगे सैनिक

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले से सबक लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा Decision फैसला लिया है। अब छुट्टी से लौट रहे जवानों को जम्मू से श्रीनगर हवाई जहाज से लाया जाएगा। सुविधा पैरा मिलिट्री फोर्सेस और एनएसजी कमांडो के लिए रहेगी। मालूम हो, बीती 14 फरवरी को जम्मू से सड़क मार्ग से श्रीनगर आ रहे सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था और 44 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मांग उठी थी कि सरकार जवानों को जम्मू से श्रीनगर लाने के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल क्यों नहीं करती।

Decision को हरी झंडी मिल गई

गुरुवार को राजनाथ की अध्यक्षता में हुआ गृहमंत्रालय की बैठक में इस Decision फैसले को हरी झंडी मिल गई। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट के बाद केंद्र सरकार घाटी में सक्रिय आतंकियों के खात्मे के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दे चुकी है। इसके साथ ही पूरे देश में सुरक्षा तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करने को कहा गया है ताकि देश के किसी भी भाग में आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएं। राजनाथ सिंह निर्देश दे चुके हैं कि खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को पूरे देश में चौकन्ना रखा जाए ताकि कोई भी आतंकी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके।

 

About Samar Saleel

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...