Breaking News

Aurangzeb : रक्षा मंत्री ने परिजनों से मुलाकात की

बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद Aurangzeb औरंगजेब के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। शहीद औरंगजेब को 15 जून को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। रक्षा मंत्री बुधवार की सुबह यहां पहुंची और राजौरी जिले के मेंढर इलाके में शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

Aurangzeb पूरे देश के लिए प्रेरणा : निर्मला सीतारमण

औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात करने के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, “मैं शहीद के परिवार के साथ कुछ समय बिताने आयी हूं। शहीद सैनिक पूरे देश के लिए प्रेरणा है।” शहीद के पिता ने भी सेना में रहकर देश की सेवा की है।

कश्मीर के पुलवामा में औरंगजेब की निर्मम हत्या कर दी गई थी। ईद का त्यौहार मनाने के लिए अन्य सैनिकों के साथ निजी वाहन से शोपियां जाते समय आतंकवादियों ने उनका रास्ता रोक लिया था। शोपियां जाकर वे दूसरे वाहन से पुंछ स्थित अपने घर के लिए निकलने वाले थे, तभी उनको अगवा कर लिया गया था।

उनका अपहरण करने वाले आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें शहीद ने निभीर्कता से स्वीकार किया कि वह भारतीय सेना का जवान है और उसने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में हिस्सा लिया है।

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...