Breaking News

Republic Day 1950 से अब तक अद्भुत अतुल्य भारत

भारत के 69वें रिपब्लिक डे (Republic Day) के अवसर पर 10 आसियान देशों के सदस्‍य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। देश में 44 साल बाद यह पहला मौका होगा जब गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए एक से ज्यादा मेहमान उपस्थित रहेंगे। पूर्व इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति सुकर्णो से लेकर पूर्व अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा व रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन तक इस मौके पर भारत के मेहमान बन चुके हैं।

पहले गणतंत्र दिवस पर सुकर्णो बने मेहमान

भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर 1950 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो आए थे। इसके बाद 1957 में रक्षा मंत्री जॉर्जी झुकोव भारत के अतिथि बने।

  • 1968 में युगोस्लाविया के राष्ट्रपति व सोवियत संघ के चेयरमैन एलेक्ज़ेई कोसिजिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

जब पाकिस्‍तान से आया मेहमान

बटवारे के बाद दोनों देशों के बिच पनप रही नफरत की दिवार को तोड़ने के क्रम में भारत ने उदारता का परिचय देते हुए 1955 में पाकिस्तान के तत्‍कालीन गवर्नर जनरल गुलाम मुहम्मद को रिपब्‍ल‍िक डे परेड पर अपना मुख्‍य अतिथि बनाया।

  • इसके बाद 1965 में पाकिस्तान के कृषि मंत्री राणा अब्दुल हमिद भी गणतंत्र दिवस के मेहमान बने।
  • पाकिस्‍तान के अलावा पड़ोसी देश नेपाल,अफगानिस्‍तान व भूटान के राजप्रमुख भी इस मौके पर भारत के मेहमान बन चुके हैं।
  • 2007 में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस मौके पर मुख्‍य अतिथि बन चुके हैं।

जब पहली बार अमरीकी राष्‍ट्रपति बने भारत का मेहमान

1961 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्व‍ितीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की मेहमान बनकर शामिल हुयी।

  • यह पहला मौका था जब 2015 में ओबामा के रूप में कोई अमरीकी राष्‍ट्रपति बतौर मुख्‍य अतिथि गणतंत्र दिवस में शामिल हुए।

जैक शिराक ने बढ़ाई दो बार भारत की शोभा

1976 में फ्रांस के प्रधानमंत्री जैक शिराक मुख्य अतिथि बनकर भारत आए।

  • उसके बाद वर्ष 1998 में दोबारा फ्रांस के तत्कालीन राष्‍ट्रपति के तौर पर भारत के मेहमान बने।
  • 1980 में राष्‍ट्रपति वैलेरी गिस्‍कार्ड बतौर मुख्‍य अतिथि गणतंत्र दिवस में शामिल हुए।
  • फ्रांस के राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी और 2016 में राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद भारत के मेहमान बन चुके हैं।

यह भी पढ़े 

Republic Day के मद्देनजर संगीनों के साये में दिल्ली

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...