Breaking News

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने मार गिराये 11 आतंकी

Jammu Kashmir में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को मार गिराया। अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकी को मार गिराया और एक आतंकी को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर ​कर दिया।

Jammu Kashmir, घेराबंदी कर चलाया तलाशी अभियान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पेठ दियालगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी। जिससे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें जवान भी घायल हो गये। वहीं शोपियां में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें 10 आतंकी मुठभेड़ में मारे गये।

तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि शोपियां के द्रागाद और कचदूरा में मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। द्रागाद से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त कर लिये गये हैं।

इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बों के बीच रेल सेवाएं भी दिनभर के लिए प्रतिबंधित कर दी गई।

About Samar Saleel

Check Also

‘जहां हिंसा हुई, वहां चुनाव की अनुमति नहीं’, मुर्शिदाबाद मामले में हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ...