Breaking News

PM मोदी ने अंबेडकर स्मारक का किया उद्धाटन

PM मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो की सवारी करते हुए अंबेडकर स्मारक उद्धाटन स्थल के लिए पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के दौरान मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। पीएम मोदी अम्‍बेडकर राष्‍ट्रीय स्‍मारक का उद्धाटन किया।

PM मोदी ने 21 मार्च को रखी थी आधारशिला

इस स्‍मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मार्च 2016 को रखी थी। भारत के संविधान निर्माता अम्‍बेडकर को यह स्मारक उनके जीवन और उनके योगदान को समर्पित है। डॉ. भीम राव अम्‍बेडकर का जन्‍म मध्‍य प्रदेश में महू में 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था और वह स्‍वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। वह 1 नवम्बर, 1951 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने के बाद 26, अलीपुर रोड दिल्‍ली में सिरोही के महाराजा के घर में रहने लगे थे। जहां उन्‍होंने 6 दिसम्‍बर 1956 को आखिरी सांस ली और महापरिनिर्वाण प्राप्‍त किया था। उसी जगह पर इस स्मारक का निर्माण किया गया है।

इमारत में बनी है प्रदर्शनी

इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्‍थल, स्‍मारक, बुद्ध की प्रतिमा के साथ ध्‍यान केन्‍द्र, डॉ. अम्‍बेडकर की 12 फुट की कांस्‍य प्रतिमा स्थापित है। इसमें प्रवेश द्वार पर 11 मीटर का अशोक स्‍तम्‍भ और पीछे की ओर ध्‍यान केन्‍द्र बनाया गया है। इसके साथ इसमें सीवेज शोधन संयंत्र (30 केएलडी) और सौर ऊर्जा (50 किलोवाट) संयंत्र स्‍थापित किया गया है। यह इमारत 7374 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है और इसका कुल निर्मित क्षेत्र 6758 वर्ग मीटर है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...