Breaking News

NRC से नहीं छूटेगा कोई भी नागरिक : PM मोदी

सिलचर/असम। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि NRC से कोई भी असली नागरिक नहीं छूटेगा। उन्होंने नागरिकता विधेयक को जल्द संसद की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है।

वास्तविक भारतीय नागरिक के साथ अन्याय नहीं

यह बात पीएम मोदी ने कालीनगर में ‘विजय संकल्प समावेश रैली’ को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा, मैं NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के दौरान कई लोगों को हुई दिक्कतों और मुश्किलों के बारे में जानता हूं लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा।

अतीत में हुए गलत कार्यों एवं अन्याय का प्रायश्चित

पीएम मोदी ने कहा,सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर काम कर रही है। यह लोगों की जिंदगी और उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है। यह किसी को फायदा देने के लिए नहीं है बल्कि अतीत में हुए गलत कार्यों एवं अन्याय का प्रायश्चित है।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...