Breaking News

विंग कमांडर अभिनंदन पर पूरे देश को है गर्व : PM नरेंद्र मोदी

तमिलनाडु। पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के वीर जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन पर हर भारतीय को गर्व है। यह और ख़ुशी की बात है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैं। पीएम मोदी कन्याकुमारी में विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से

पीएम मोदी ने कहा कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से हैं,इसपर भी मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त ऐक्शन

उन्होंने सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त ऐक्शन नहीं लिया जाता था लेकिन भाजपा की सरकार ने सेना को आतंकियों से बदला लेने की खुली छूट दे रखी है।

About Samar Saleel

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...