Breaking News

प्रवीण तोगड़िया के ‘एनकाउंटर’ की साजिश

अहमदाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है। तोगड़िया मीडिया से बात करते समय रोने लगे। उन्होंने बताया कि उनको बेहोश कर उनका अपहरण किया गया। इसके बाद से वह एक पार्क में देर शाम मिले। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मैं लगातार हिंदुओं के मुद्दों को उठा रहा हूं

प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं। कई सालों से मैं राम मंदिर, गोहत्या, कश्मीरी हिंदुओं को बसाना, किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मुनाफा देना जैसे मुद्दों को उठाता रहा हूं। इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। दूसरी ओर उनके साथ करोड़ों की संख्या में लोग जुड़े हैं। ऐसे में कुछ राजनीतिक लोग उनके खिलाफ साजिश रचने का षडयंत्र कर रहे हैं।

प्रवीण तोगड़िया को एंकाउंटर की धमकी

प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि मैं परसो मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भईया जी जोशी के साथ काम करके लौटा था। मैं कल सुबह पूजा पाठ कर रहा था। तभी एक आदमी अचानक मेरे घर में घुस गया था। उसने मुझे बताया कि मेरा एंकाउंटर होने वाला है। इसके बाद मैं कल पुलिस को छोड़कर ऑटो में बैठकर निकला। लोकेशन पता ना चले इसलिए मैंने फोन​ स्विच ऑफ कर दिया था। आईबी के जरिए मुझे डराने और मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने केस का हवाला देकर मेरा एंकाउंटर करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।

मेरे घर में कुछ अनैतिक नहीं

तोगड़िया ने कहा कि राजस्थान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी। उन्होंने कहा मेरी गुजरात या राजस्थान पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। बस वो सर्च वारंट लेकर आएं। मेरे घर में कुछ अनैतिक नहीं है। तोगड़िया ने आगे कहा गुजरात पुलिस मेरे कमरे की तलाशी लेने क्यों आई? आखिर इसके पीछे क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है, इसके बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मीडिया के साथ कमरे में जायेंगे। दरअसल कल राजस्थान की पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करने आई थी। वह 10 साल पुराने मामले में तोगड़िया की तलाश कर रही है। राजस्थान की गंगानगर कोर्ट ने तोगड़िया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

कौन हैं प्रवीण तोगड़िया?

प्रवीण तोगड़िया को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके बावजूद उन्हें बेहोश करके अचानक गायब किया जाना और एक पार्क में मिलना, अपने आप में संदिग्ध है। तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के कार्रकारी अध्यक्ष हैं। विश्व हिंदू परिषद आरएसएस से जुड़ा संगठन है, जिससे लगभग 7 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...