Breaking News

आज वाराणसी में पहुंचेंगे France के राष्‍ट्रपत‍ि

France के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने 4 दिवसीय यात्रा के दौरान आज घाटों के नगरी वाराणसी पहुंचेंगे। इमैनुएल मैक्रों आज पत्‍नी ब्रि‍ग‍िट के साथ गंगा जी में नौका विहार करेंगे। इसके बाद मिर्ज़ापुर के लिए रवाना होंगे।

France के राष्‍ट्रपत‍ि का आज नौकायन कार्यक्रम

  • आज फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटों के नगरी वाराणसी पहुंचेंगे।
  • इसके बाद इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के साथ नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे।
  • फिर दोनों अस्सी घाट जायेंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौका विहार करेंगे।
  • अतिथियों के स्वागत के लिए घाटों पर संगीत, संस्‍कृत‍ि से जुड़े कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
  • इसी के बाद दोनों नेता यहां दोपहर का भोजन करेंगे।
वाराणसी के बाद जायेंगे मिर्ज़ापुर

बता दें वाराणसी में नौकायन करने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्ज़ापुर के लिए निकलेंगे।
मीरजापुर में सोलर प्लांट का उद्घाटन के साथ ही मैक्रों और मोदी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

शहर में चप्‍पे पर पुल‍िस तैनात
  • वाराणसी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 6 घंटे तक रहेंगे।
  • इसी वजह से आज पूरे शहर में चप्‍पे पर पुल‍िस तैनात है। इसके लि‍ए सप्‍ताह भर पहले से तैयारी हो रही थी।
  • सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने 13 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों, जवानों की तैनाती की है।
  • साथ ही सेना के स्नाइपर व एटीएस गंगा किनारे प्रमुख भवनों के आसपास तैनात हो चुके हैं।
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति व पीएम की सुरक्षा के लिए सेना के साथ ही एसपीजी भी वाराणसी में तैनात हो गए है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...