Breaking News

आतंकवाद के खिलाफ उलेमा करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ. आतंकवाद के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आसफी मस्जिद में उलेमा आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सभी उलेमा मजलिस-ए-हिंद के बैनर तले एकजुट होंगे।

संगठन के अध्यक्ष मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि इस समय बहरीन में अयातुल्ला शेख ईसा कासिम,शेख अली बिन सलमान को नजरबंद रखा गया है। मौलवी अयातुल्ला जकजाकी भी नाईजीरिया जेल में बंद हैं। यमन में इजराइल और अमेरिका के सहयोग से सऊदी अरब आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। यमन पूरी तरह नष्ट हो चुका है। मगर वैश्विक समुदाय हर जुल्म व बर्बरता पर चुप है।

मौलाना ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सऊदी अरब दौरे और इस्लामी देशों के साथ उनकी बातचीत का उद्देश्य ईरान के खिलाफ तथाकथित इस्लामी सरकारों को एकजुट करना था। उन्होंने कहा कि ट्रंप के सऊदी अरब दौरे के बाद ईरान में आतंकवादी हमले का होना बताता है कि आतंकवाद का पूरा नेटवर्क अमेरिका, इजरायल और सऊदी अरब के सहयोग से चलता है।इस्लाम के दुश्मन शक्तियों की निगाह अब ईरान पर है।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...