Breaking News

राहुल गांधी दो सीटों से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि अतीत में पार्टी के कई नेताओं ने एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है और उनके विषय में पार्टी जल्द फैसला करेगी। हालांकि उन्होंने अमेठी को अपनी ‘कर्मभूमि’ बताया।

प्रियंका गांधी के सवाल पर 

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो प्रेम, स्नेह और भावनाएं प्रकट की हैं उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक प्रियंका गांधी का सवाल है तो यह फैसला उन्हें करना है कि वह लड़ेंगी या नहीं लड़ेंगी।

सोनिया गांधी कर्नाटक की बेल्लारी और इंदिरा गांधी चिकमंगलूर सीट से

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अब तक नौजवान और अनुभवी दोनों तरह के 300 से अधिक उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मालूम हो कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वायनाड़ सीट से गांधी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। इसके अलावा कर्नाटक इकाई ने भी उन्हें चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। पूर्व में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक की बेल्लारी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कर्नाटक की ही चिकमंगलूर सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में प्रेग्नेंट युवती की जटिल हार्ट सर्जरी

मुरादाबाद। प्रेग्नेंसी के दौरान हार्ट की सर्जरी करके तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डॉक्टर्स ने ...