Breaking News

असामयिक मृत्यु से जीवन में गहरा शून्य : Rahul Gandhi

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती है। इस मौके पर Rahul Gandhi राहुल गाँधी ने पिता राजीव गांधी के साथ बिताये लम्हों को याद कर उन्हें मिस करने की बात कही। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा की, “”राजीव गांधी एक दयालु, सौम्य और स्नेही व्यक्ति थे, जिनकी असामयिक मृत्यु ने मेरे जीवन में एक गहरा शून्य छोड़ा है. मुझे उनके साथ बिताया गया समय याद है और मैं भाग्‍यशाली था कि जब वो जिंदा थे तो कई जन्‍मदिन उनके साथ मनाए. मैं उन्‍हें बहुत याद करता हूं और वो हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे।”

20 साल के थे Rahul Gandhi

बता दें कि राहुल गांधी करीब 20 साल के थे जब तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में राजीव गांधी की आम चुनाव प्रचार के दौरान एलटीटीई के आतंकियों ने हत्या कर दी थी। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे. 1984 में मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रस भारी बहुमत के साथ जीती और राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।

ये भी पढ़ें – ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ Mega Trade Fair

आज 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। राजीव गांधी की पत्नी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें – निशानेबाज दीपक ने भारत को दिलाया सिल्वर

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...