Breaking News

Security : आखिर क्या है जेड प्‍लस स‍िक्‍योर‍िटी !

सुरक्षा के मुताब‍िक Security लगाई जाती हैं। और मामला देश के माननीयों का हो तो यह और भी विशेष हो जाती है। वर्तमान में देश में जेड प्‍लस, जेड और वाई स‍िक्‍योर‍िटी करीब 400 से अध‍ि‍क लोगों को मि‍ली है।आइए जानें जेड प्‍लस स‍िक्‍योर‍िटी जेड, वाई और एक्‍स से कि‍तनी अलग होती है…

नीतीश को मिलेगी जेड प्‍लस Security

जेड प्‍लस Security  में ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री का नाम शामि‍ल हो गया है जी हां हाल ही में ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा कर रहे थे।

  • इस दौरान इनके काफिले पर बक्‍सर में हमला किया गया था।
  • इस मामले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय न‍िजी सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की।
  • इसके बाद उन्‍हें जेड प्‍लस श्रेणी का सुरक्षा दी गई है।

जेड प्लस

  • जेड प्लस कैटगरी वाली स‍िक्‍योर‍िटी में कुल 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं।
  • इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं।
  • इसके अलावा आईटीबीपी, सीआरपीएफ के जवान और पुल‍िस के जवान भी शाम‍िल होते हैं।
  • सुरक्षा के पहले घेरे में एनएसजी के जवान और जबकि दूसरे घेरे में एसपीजी के कमांडो चलते हैं।

जेड कैटगरी

  • जेड कैटगरी वाली स‍िक्‍योर‍िटी में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं।
  • जेड कैटगरी की स‍िक्‍योर‍िटी में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के ल‍िए तैनात क‍िए जाते हैं।
  • इसके अलावा इसमें दिल्ली पुलिस के जवान भी शाम‍िल होते हैं।
  • इतना ह‍ी हीं जेड कैटगरी सुरक्षा में चलने वाले व्यक्ति को एक एस्कॉर्ट कार भी मि‍लती है।

वाई कैटगरी

  • वहीं स‍िक्‍योर‍िटी सर्वि‍स की ल‍िस्‍ट में एक तीसरी वाई कैटगरी की स‍िक्‍योर‍िटी है।
  • वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं।
  • इसमें सीआरपीएफ के जवानों के अलावा दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफीसर्स यानी क‍ि पीएसओ शामिल होते हैं।

एक्स कैटगरी

  • वहीं एक चौथी एक्स कैटगरी वाली स‍िक्‍योर‍िटी है।
  • इस कैटगरी में मात्र 2 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसमें भी एक सिक्योरिटी ऑफीसर्स यानी क‍ि पीएसओ सुरक्षा में तैनात होता है।

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...