Breaking News

Sonia के पास केवल साठ हजार रूपये नकद

रायबरेली । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) से सांसद पद की प्रत्याशी Sonia सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है।

Sonia ने रिलायंस हाइब्रिड बांड

सोनिया Sonia ने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है।
सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं।उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है। शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का ऋण भी दिया है।सोनिया गाँधी के पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...