Breaking News

सुपर स्टार रजनीकांत ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी गठित करने की आज घोषणा करते हुए कहा कि वह राज्य में सुशासन और सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।

रजनीकांत की पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

श्री रजनीकांत ने अपनी पार्टी गठित करने की घोषणा के साथ कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधान सभा की सभी 234सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में सुशासन एवं सकारात्मक बदलाव लायेगी।उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह तीन साल के अंदर ऐसा नहीं कर पाये तो मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे।उनके इस ऐलान के बाद ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और लोग झूमने लगे।

  • रजनीकांत ने कहा कि इन दिनों लोकतंत्र बुरी स्थिति में है और सभी राज्य तमिलनाडु का मजाक उड़ा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि अगर मैं इस बात का फैसला नहीं करता तो अपने आप को दोषी मानता।
  • रजनीकांत ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर नेता हमें हमारी ही जमीन पर हमारे ही पैसे लूट रहे हैं।
  • हमें इसे जड़ से बदलने की जरूरत है।
  • अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्य, कार्य और विकास उनकी पार्टी के तीन मंत्र होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...